Posts

Showing posts from March, 2019

गंगाराम कालुण्डिया

Image
तीस साल पहले पुलिस ने भारतीय सेना के एक रिटायर्ड जवान को जीप के पीछे बाँध कर घसीटा था ! पुलिस ने उसे बचाने आये आदिवासियों के ऊपर गोली चला कर उन्हें दूर भगा दिया . ये आदिवासी तीर धनुष लेकर इस जवान की जान बचाने की असफल कोशिश कर रहे थे !                  पुलिस ने सेना के इस जवान को पकड कर अपनी गाडी में डाला फिर उसके पेट में संगीन घोंप दी . इसके बाद इस घायल सैनिक को जीप के पीछे बाँध कर गाँव में घसीटा .  उसका कसूर यह था की उसने अपने गाँव वालों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाई थी . इस हत्या की कभी कोई जांच नहीं की गयी . ना ही इस हत्या के लिए ज़िम्मेदार किसी पुलिस वाले को कोई सजा हुई .  मृतक सिपाही गंगाराम कालुण्डिया झारखंड की 'हो' जनजाति का सदस्य था . वह १९ साल की उम्र में सेना में भर्ती हो गया था . उसने सन पैंसठ और सन इकहत्तर की लड़ाई में भाग लिया था . वह बिहार रेजिमेंट में था . वह तरक्की करते हुए जूनियर आफिसर के ओहदे तक पहुँच गया था .            जब उसके गाँव को आसपास के ११० गाँव के साथ विश्व बैंक ...

कोनो: को

हनल एमेम हो हयम लगीड रेल रोको आंदोलन चुइले होेबा लेना? आदिवासी हो समाज महासभा मुतुल कुमुटी ओकोन रेे मेना:? हो हयम भारतीय संविधान रिया 8 वीं अनुसूची रे जंगी मिसाय लगीड ओकों कुमुटि अयारा कना:?